मजदूरों का डर भगाने के लिए इस विधायक ने किया कमाल, खाट डालकर सारी रात श्मशान घाट पर सोए
चंद्रबाबू नायडू ने कहा- राजनीति में मोदी मेरे जूनियर, फिर भी उन्हें सर बोलना पड़ा
आंध्र प्रदेश के गुंटुर में स्कूल बस पलटने से 20 बच्चे घायल, 2 की हालत गंभीर
आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और उड़ीसा में हाई अलर्ट, आज तांडव मचा सकता है चक्रवाती तूफान ‘पेथाई’
नायडू सरकार पर सीबीआई का बड़ा आरोप, कहा- भ्रष्ट अधिकारियों को पकड़ने की योजना की लीक
आंध्रप्रदेश सरकार का बड़ा निर्णय, अब राज्य में जांच नहीं कर पाएगी सीबीआई, ममता बनर्जी का मिला साथ

अकसर लोग भूत-प्रेत के नाम से बहुत डरते हैं। वहीं वैज्ञानिक तौर पर यह भी कहा जाता है कि भूत जैसी कोई चीज नहीं होती। लेकिन बहुत कम लोग ही होते हैं जो इस बात को मानते हैं। ऐसा ही कुछ हुआ है आंध्र प्रदेश के तेलुगूदेशम जिले में भी। दरअसल श्मशान के नवीनीकरण के काम में लगे मजदूरों को यहां काम करने से डर लग रहा था। उनका डर दूर करने के लिए तेलूगुदेशम पार्टी के विधायक ने एक साहसी कदम उठाया।
विधायक निम्माला रामा नायडू ने पूरी रात श्मशाम में ही बिताई। वह मजदूरों को यह बताना चाहते थे कि बुरी आत्माओं जैसी कोई चीज नहीं होती है। पूरी रात श्मशान में सोने के बाद वह सुबह उठकर अपने घर गए। मीडिया से बातचीत में विधायक ने कहा कि वह अभी दो से दिन दिन और यहीं सोएंगे। ऐसा उन्होंने मजदूरों को हिम्मत देने के लिए किया है ताकि वह यहां काम करने से डरे नहीं।
जानकारी के मुताबित लोगों द्वारा की गई शिकायत के बाद नायडू को श्मशान के नवीनीकरण के लिए राशि दी गई थी। लेकिन परेशानी उस वक्त खड़ी हो गई जब कोई वहां काम करने को तैयार नहीं हुआ। आखिर में बड़ी मुश्किलों के बाद एक ठेकेदार ने काम करने के लिए हामी भरी लेकिन फिर मजदूर काम पर आने से डरने लगे।
विधायक ने आगे बताया कि एक मजदूर ने कुछ दिनों पहले एक जला हुआ शव देख लिया था जिससे वह काफी डर गया। उसका ये डर बाकि मजदूरों के काम पर ना आने की वजह बन रहा था। उन्होंने बताया कि श्मशान में रात बिताने से उन्हें कोई परेशानी नहीं हुई बस वहां मच्छरों ने बहुत काटा। उन्होंने कहा कि इसके बाद उन्होंने मच्छरदानी लगा ली थी।