TIPS; जिससे आप सही तरबूज की पहचान कर सके
वजन बढ़ने के साथ कमजोरी हो रही है महसूस तो यह इस बीमारी के प्रमुख लक्षण हो सकते है
अपने होठों को बनाएं गुलाबी और सॉफ्ट इन आसान घरेलू नुस्खों से
नींबू और काली मिर्च का ये देसी नुस्खा देगा सर्दी-जुकाम से झटपट राहत, आजमाकर देखिए
सावधान! सर्दी में रखें अपना ख्याल, वरना हो सकती है ये खतरनाक बीमारी
इस अमृत फल के हैं बड़े फायदे, खाने से इन गंभीर बिमारियों से मिलेगा छुटकारा
सर्दी के मौसम में होंठ फटने की समस्या से है परेशान तो अपनाए ये तरीका

गर्मियों में तरबूज खाना हमारी सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है. ये 90 फीसदी तक आपके शरीर की पानी की कमी को पूरा करता है. कई बार आप तरबूज खरीदते हैं और जैसे ही उसे काटने लगते हैं अंदर से कच्चास निकलता है. कई बार मीठा नहीं होता. ऐसे में तरबूज खाने का मजा ही खत्म हो जाता है. पढ़ें ये खबर जिससे आपको सही तरबूज खरीदने में सहायता मिलेगी. ये टिप्स आपको बताएँगे कैसे खरीदते हैं तरबूज:
सबसे पहली बात, तरबूज को ऊपर से देखना. अगर ये कहीं से कटा-फटा, या इसमें कोई दरार हो तो तो न खरीदें.
जो बाहर से हल्का हरा हो. इसका रंग हल्काो होने पर घबराएं नहीं, ये पकने के कारण ऐसा हो जाता है. इसलिए बिना डरे इसे लेलें.
जो तरबूज पका होगा उसका वजन भी अच्छात ही होगा. हल्केा तरबूज मीठे नहीं होते. ज्याइदा हरे रंग का तरबूज ना खरीदें. ये अंदर से कच्चाह होता है.
तरबूज की ऊपरी सतह पर ऊंगली से नॉक करें. अगर आवाज खोखली आ रही हो तो मान लें कि ये सही तरबूज है.
इन ट्रिक्सत से अगर आप तरबूज खरीदेंगे तो आपको लाल और पका फल ही मिलेगा. जिसे आप मजा ले सकती हैं.