'जब हैरी मेट सेजल' का तीसरा मिनी ट्रेलर रिलीज, 'A1' कैरेक्टर हैं शाहरुख
पुलवामा हमला: बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन का ऐलान, पाकिस्तान में रिलीज नहीं होगी ‘टोटल धमाल’
शादी के 2 महीने बाद ही प्रियंका चोपड़ा हुई प्रेग्नेंट, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही बेबी बंप वाली फोटो
बॉलीवुड एक्ट्रेस शबाना आजमी को हुआ स्वाइन फ्लू, इलाज के लिए हॉस्पिटल में हुईं भर्ती

शाहरुख़ खान और अनुष्का शर्मा की फिल्म ‘जब हैरी मेट सेजल’ का आज तीसरा मिनी ट्रेलर रिलीज हो गया है. अनुष्का ने ट्रेलर को अपने ट्विटर पेज से शेयर करते हुए लिखा-‘हैरी, दरअसल तुम्हें हर चीज से तकलीफ है. आखिर तुम्हारा एक्सक्यूज क्या है?’ इसके जवाब में शाहरुख ने लिखा कि वो ‘ए1’ कैरेक्टर हैं.
36 सेकंड के इस मिनी ट्रेलर में शाहरुख़ और अनुष्का के बीच नोकझोक दिखाया गया है जो कि बेहद मजेदार है. इम्तियाज अली के निर्देशन में बनी ‘जब हैरी मेट सेजल’ 4 अगस्त को रिलीज होगी.
‘जब हैरी मेट सेजल’ एक पंजाबी लड़के और गुजराती लड़की की प्रेम कहानी पर आधारित है, जहां शाहरुख खान पंजाबी लड़के का किरदार निभा रहे हैं, जबकि अनुष्का शर्मा पहली बार गुजराती लड़की का किरदार निभा रही हैं.
शाहरुख और अनुष्का की साथ में ये तीसरी फिल्म है. इससे पहले दोनों ‘रब ने बना दी जोड़ी’ और ‘जब तक है जान’ में साथ दिख चुके हैं.
,Herry, actually you have a problem with everything!😒What's your excuse?🙄 @iamsrk @RedChilliesEnt https://t.co/OUe9O67bm7 #JHMSMiniTrail3
— Anushka Sharma (@AnushkaSharma) June 20, 2017
Excuse yeh hai ki main character hu…A1! @AnushkaSharma #JHMSMiniTrail3 https://t.co/BFNNFMohTL
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) June 20, 2017