UNSC में भारत ने कहा- पाकिस्तान में है दाऊद इब्राहिम, आतंकी संगठन बन चुकी है D-कंपनी
कांग्रेस के लिए विधानसभा चुनाव जीतना तो दूर की बात, भविष्य भी अधर में: सलमान खुर्शीद
मध्य प्रदेश के ग्वालियर में वायुसेना का मिग-21 लड़ाकू विमान क्रैश, दोनों पायलट सुरक्षित
भारत में बड़े आतंकी हमले की फिराक में जैश-ए-मोहम्मद, टारगेट पर हैं पीएम मोदी और NSA अजित डोभाल
पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप की मुलाकात आज, साल में तीसरी बार होगी द्विपक्षीय बैठक
तिहाड़ जेल में बंद पी चिदंबरम से मिलने पहुंचे सोनिया गांधी और मनमोहन सिंह
भारत को फ्रांस में मिला पहला राफेल लड़ाकू विमान, वायुसेना प्रमुख ने पाक के लिए कही ये बड़ी बात

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) में भारत ने कहा है कि अंडरवर्ल्ड सरगना दाऊद इब्राहिम की डी-कंपनी अब पूरी तरह आतंकी नेटवर्क में तब्दील हो चुकी है. भारतीय राजदूत सैयद अकबरुद्दीन ने मंगलवार को यूएनएससी में कहा कि दाऊद की डी-कंपनी का अपराध-तंत्र अब पूरी तरह से आतंकी नेटवर्क में बदल गया है. आज यही हमारे क्षेत्र में असली और सबसे बड़ा खतरा है.
सैयद अकबरुद्दीन ने कहा कि डी-कंपनी की अवैध आर्थिक गतिविधियों को बाहर से समझा जाना मुश्किल है। डी कंपनी की गैरकानूनी आर्थिक गतिविधियां दूसरी जगहों पर भले ही बहुत कम हों, लेकिन हमारे क्षेत्र में यह बड़े पैमाने पर हैं. दाऊद हमारे क्षेत्र में सोने की तस्करी, जाली मुद्रा, हथियारों और मादक पदार्थों तस्करी जैसे गैरकानूनी काम करता है. यही असली और वर्तमान खतरा है.
उन्होंने लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद जैसे आतंकी संगठनों पर भी सख्त कार्रवाई की बात कही. अकबरुद्दीन ने कहा कि इस्लामिक स्टेट (आईएस) के खिलाफ सफलता साबित करती है कि यदि हम सभी मिलकर कार्रवाई करें तो परिणाम अच्छे मिलेंगे. अल-कायदा के सहयोगी लश्कर और जैश की तरह ही दाऊद इब्राहिम की आपराधिक डी-कंपनी भी बड़ा खतरा है. सभी पर धारा 1267 के तहत कार्रवाई की जानी चाहिए.
आपको बता दें कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा के लिए खतरे पर खुले तौर पर विचार रखे गए. इस दौरान अंतरराष्ट्रीय आतंकी संगठन और आपराधिक संगठनों के बीच क्या जुड़ाव है, इस पर बात कही गई.
दाऊद इब्राहिम पाकिस्तान में ही है. खुफिया एजेंसियों के हाथ लगी दाऊद की एक तस्वीर से यह पता चलता है. वायरल हो रही तस्वीर में वह डी नेटवर्क के इंटरनेशनल नेटवर्क देखने वाले अपने सबसे खास जाबिर मोती से मिल रहा था. दाऊद इन तस्वीरों में स्वस्थ लग रहा है. इससे पहले की कई मीडिया रिपोर्ट में हवाला दिया गया था कि दाऊद को घुटने की गंभीर बीमारी है.
एजेंसियों के मुताबिक जाबिर मोती दाऊद के कराची में स्थित क्लिफंटन हाऊस के बगल में रहता है और उसके दाऊद की पत्नी मेहजबीन और उसके बेटे मोईन नवाज से पारिवारिक संबध हैं. इससे पहले पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने गुरुवार को कहा था कि अंडरवर्ल्ड सरगना दाऊद इब्राहिम पाकिस्तान में नहीं है.
Syed Akbaruddin: D-Company’s illegitimate economic activities may be little known outside, but for us, such activities as gold smuggling, counterfeit currency, arms & drug trafficking from a safe haven that declines to acknowledge even his existence, are a real & present danger. https://t.co/i3jo81Ev6D
— ANI (@ANI) July 10, 2019
S Akbaruddin in UN Security Council: Success of collective action to denude ISIL is a pointer that Council’s focused attention can & does yield results. A similar degree of interest in addressing threats posed by proscribed individuals, such as Dawood Ibrahim & his D-Company.... pic.twitter.com/RUufyEhoyI
— ANI (@ANI) July 10, 2019