पश्चिम बंगाल में एसटीएफ ने इस्लामिक स्टेट के 4 संदिग्धों को किया गिरफ्तार, 3 बांग्लादेशी
पश्चिम बंगाल: उपचुनाव में जीतने के बाद TMC कार्यकर्ताओं ने बीजेपी दफ्तर को किया पेंट, झंडे भी फहराए
पश्चिम बंगाल उपचुनाव: 3 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी, 2 पर बीजेपी और एक पर TMC आगे
ओवैसी पर ममता बनर्जी ने साधा निशाना, कहा- हैदराबाद की एक पार्टी बीजेपी से पैसे लेती है
देश को दो तरफ से घेर रहे हैं चक्रवाती तूफान ‘महा’ और ‘बुलबुल’, अगले 24 घंटे भारी बारिश के आसार
पश्चिम बंगाल में गुटखा, पान मसाला बैन, ममता सरकार ने लगाया प्रतिबंध

कोलकाता पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) को आज यानी मंगलवार को एक बड़ी सफलता मिली है. दरअसल सियालदह स्टेशन की पार्किंग स्थल और हावड़ा स्टेशन के पास से चार नियो-जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश (JMB)/इस्लामिक स्टेट (IS) के गुर्गों को गिरफ्तार किया गया है. उनके पास से फोटो, वीडियो, जिहादी पाठ और साहित्य वाला एक मोबाइल फोन भी मिला है.
पकड़े गए चार लोगों में दो लोगों की पहचान मुहम्मद जियाउर रहमान और मामोनुर राशिद के रुप में हुई है. जो कि बांग्लादेश के रहने वाले हैं और जिन्हें सियालदह रेलवे स्टेशन के पार्किंग ऐरिया से पकड़ा गया है. वहीं दो अन्य को साहिन आलम और रबीउल इस्लाम हैं जिन्हें हावड़ा स्टेशन से पकड़ा गया है. जिसमें से एक बांग्लादेशी है और एक भारत का नागरिक है.
जानकारी के मुताबिक तीनों बांग्लादेशी नागरिक बांग्लादेश में गिरफ्तारी से बचने के लिए भारत में शरण ले रहे थे और इस्लामिक स्टेट के बैनर तले भर्ती में शामिल हुए थे. सभी ने संगठन के लिए धन भी एकत्र किया था. अधिकारी सभी से पूंछताछ कर रहे हैं.
Police: 2 other members (1 Bangladeshi) of Neo-JMB/IS were also arrested from vicinity of Howrah railway station today, jihadi literature was seized from their possession. The 3 arrested Bangladeshis were involved in recruitment&collection of funds for their organisation in India https://t.co/c6L4hRsDDI
— ANI (@ANI) June 25, 2019