रियो से ख़ास तस्वीरें सिर्फ आपके लिए, बेहद शानदार पल रियो ओलिंपिक ओपनिंग सेरेमनी 2016










आज हम आपके लिए लायें हैं रियो से ख़ास पल. ये देखिये बेहतरीन और शानदार फ़ोटोज़ रियो ओलिंपिक ओपनिंग सेरेमनी 2016 की. अलग-अलग देश यहाँ अपने-अपने देश के लिए खेलने आये हैं. सभी के मन में देश के कुछ कर गुज़रने का ज़ज्बा इन सभी के चेहरों पर साफ-साफ झलक रहा है. दिलों में जीत की उमंग लिए ओपनिंग सेरेमनी में सभी खिलाड़ी अपने-अपने देश की अगुवाई करते हुए. हाथों में अपने देश का झंडा लिये. आप इन फ़ोटोज़ में देखिये, किस तरह से ये खिलाड़ी अपने हाथों में झंडा लिए आगे बढ़ रहे हैं और पीछे है इनका काफिला.
इस बार ओलिंपिक खेलों में 206 देशों की टीमें अपना दमखम आज़माने के लिए ब्राज़ील में आयीं हैं. रियो ओलिंपिक में कुल 43 खेलों का आयोजन होगा. 31वें ओलंपिक खेल 5 अगस्त से 21 अगस्त तक चलेंगे. सभी अपने-अपने देश के लिए मैडल लेने उतरेंगे.
loading...