इस दिन से शुरू होने जा रहा है सलमान खान का शो बिग बॉस 12 का सीजन
टीवी देखने वाले दर्शकों को बड़ी राहत, TRAI ने चैनल चुनने की तारीख 31 मार्च तक बढ़ाई
दयाबेन के बाद अब इस एक्ट्रेस ने छोड़ा 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा', जाने क्या है वजह
Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में अब नहीं दिखेंगी दया बेन, जानें शो छोड़ने की वजह
‘भाभी जी घर पर हैं’ फेम सौम्या टंडन बनी मां, सोशल मीडिया पर शेयर की बेटे की पहली तस्वीर
अब चुडैल बनने वाली हैं राखी सावंत, इस शो में आने वाली हैं नजर

'बिग बॉस' टीवी का वह रिएलिट शो है, जो अपने हर सीजन में हिट होता रहा है और दर्शकों को खासा पसंद आता रहा है. ऐसे में इस शो के फैंस जिस दिन का बेसर्बी से इंतजार कर रहे थे, आखिरकार वह दिन आ ही गया है. बॉलीवुड एक्टर सलमान खान द्वारा होस्ट किया जाने वाला शो 'बिग बॉस' जल्द ही आपके टीवी स्क्रीन पर नजर आएगा. 'बिग बॉस' जब भी अपने नए सीजन के साथ आता है, लोगों का दिल जीतने में कामयाब रहता है. शो के निर्माता भी यह कोशिश करते हैं कि बीते सीजन से नए सीजन में कुछ नया पेश किया जाए ताकि दर्शकों का मनोरंजन होता रहे. 'बिग बॉस' के 12वें सीजन के लिए भी उन्होंने खास प्लानिंग की है. हर बार जहां, शो के भीतर जोड़ियाँ बनती हैं, इस बार प्रतियोगी जोड़ियों में ही 'बिग बॉस' के घर में एंट्री करेंगे.
खबर है कि 'बिग बॉस 12' का नया सीजन सितम्बर महीने में ही शुरू हो जाएगा. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 'बिग बॉस' के निर्माताओं ने 12वें सीजन को रिलीज करने के लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं. अब दर्शक 16 सितम्बर को रात 10:30 बजे से अपनी टीवी स्क्रीन पर 'बिग बॉस' देख पाएंगे. सूत्र के मुताबिक 'बिग बॉस 12' की प्लानिंग आखिरी स्टेज पर है. अगर निर्माताओं को जरूरत महसूस होती है तो वह इस शो को ऑन-एयर करने की तारीख में कुछ बदलाव भी कर सकते हैं.
आपको बता दें 'बिग बॉस 12' के लिए निर्माताओं ने आम और सेलेब जोड़ियों का कॉन्सेप्ट रखा है. आम जोड़ियों के ऑडीशन किए जा रहे हैं और सेलेब जोड़ियों से निर्माता लगातार कॉन्टेक्ट कर रहे हैं. सुनने में आ रहा है कि 'बिग बॉस 12' के लिए निर्माताओं ने टीवी की कई सारी प्रसिद्ध जोड़ियों को इस शो में लिया गया है. जहां पिछले सीजन में प्रियांक शर्मा काफी सुर्खियों में रहे थे तो इस सीजन में उनकी एक्स गर्लफ्रेंड दिव्या इस शो में नजर आने वाली हैं.
सलमान खान के दूसरे टीवी शो ‘दस का दम’ की बात करें तो दर्शकों ने इसे उम्मीद के मुताबिक रिस्पांस नहीं दिया है. जब यह शो आने वाला था तो ऐसा माना जा रहा है कि यह टीआरपी लिस्ट में अपनी जगह शीर्ष पर बनाएगा लेकिन शो ऐसा करने में कामयाब नहीं हो पाया है. देखना होगा जब ‘बिग बॉस 12’ ऑन-एयर होगा तो दर्शक इसे कैसा रिस्पांस देंगे.