कुख्यात गैंगस्टर ने खुलेआम सलमान को दी जान से मारने की धमकी
52 के मिलिंद करने जा रहे हैं दूसरी शादी, अंकिता की मेहँदी की पिक वायरल
कनफर्म्ड!!! दोबारा पेरेंट्स बनने वाले हैं शाहिद और मीरा कपूर
'कलंक': एपिक ड्रामा होगी फिल्म, पहली बार स्क्रीन शेयर करेंगे आदित्य रॉय कपूर और सोनाक्षी सिन्हा
सोनम कपूर ने पहने इतने महंगे जूते, जितने में आप खरीद लेंगे एक घर
कठुआ रेप केस: बोले अमिताभ बच्चन -इस विषय पर बात करने में घिन आती है मुझे, भयानक है ये
नहीं हुआ मिलिंद और अंकिता का ब्रेकप, किया हमेशा साथ रहने का वादा; शेयर की पिक

राजस्थान के गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने गुरुवार खुलेआम सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी. पुलिस ने शुक्रवार को उसे व्यवसायियों को धमकाने और उगाही करने के मामले में जोधपुर कोर्ट में पेश किया. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए लॉरेंस ने कहा कि सलमान खान को यहां जोधपुर में जान से मार दूंगा, तब उसे हमारी वास्तविक पहचान का पता चलेगा.
गैंगस्टर का दावा है कि उसे झूठे मामलों में फंसाया जा रहा है और आरोपों को साबित करने के लिए आज तक अदालत में कोई गवाह पेश नहीं हुआ है.
उन्होंने कहा कि अब अगर पुलिस मुझसे बड़ा अपराध कराना चाहती है तो मैं सलमान खान को मार डालूंगा और वो भी जोधपुर में.
सलमान के लिए बिश्नोई की मौत की धमकी 1998 के काले हिरण हत्या मामले से जुड़ी हुई है, जिसमें सलमान और उनके सह-कलाकारों पर आरोपी हैं.