राजस्थान : सवाई माधोपुर में बस नदी में गिरी, 32 की मौत, 8 घायल
राजस्थान : BJP में मचा घमासान, प्रदेश अध्यक्ष पद को लेकर दिल्ली पहुंचे राजे समर्थक
आसाराम यौन उत्पीड़न मामला: कल सुनाया जाएगा फैसला, भारी पुलिस बल तैनात, समर्थकों के आने पर रोक
Jaipur: पिता की पिटाई से बचने के लिए लड़की कूदी छत से, टूटे दोनों पैर, देखें विडियो
राजस्थान: चार जिलों में आंधी और ओलों के साथ तेज बारिश, 3 बच्चों समेत 11 की मौत
आसाराम पर 25 अप्रैल को रेप केस में आएगा फैसला, सुनवाई पूरी
सलमान को सजा सुनाने वाले और जमानत याचिका पर सुनवाई कर रहे जज समेत 87 का तबादला

शनिवार को राजस्थान के सवाई मधोपुर के पास एक मिनी बस नदी में गिर गई. इस हादसे में 32 की मौत हो गई है. वहीं, 8 लोग जख्मी हो गए हैं. मरने वालों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. जो लोग जख्मी हुए हैं, उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में एडमिट किया गया है. घटनास्थल पर मौजूद लोगों का कहना है कि मरने वालों की तादाद बढ़ सकती है. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. मरने वालों में मध्यप्रदेश के लोग भी शामिल हैं.
जानकारी के मुताबिक , हादसा सुबह 6:15 बजे हुआ है. सवाई माधोपुर के पास दुब्बी इलाके में बनास नदी पर बने पुल पर यह हादसा हुआ. सवाई माधोपुर से लालसोट की ओर जा रही यह बस पुल से नदी में गिर गई. जिस जगह पर हादसा हुआ, वह सवाई माधोपुर से करीब 20 किमी दूर है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि ड्राइवर ने अपने नाबालिग कंडक्टर को बस चलाने को दी थी. पुल पर बस कंट्रोल से बाहर हो गई और वह रेलिंग तोड़ते हुए नदी में जा गिरी. कंडक्टर की उम्र 16 वर्ष बताई जा रही है.
वहीं, सवाई माधोपुर के सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया ने बताया कि हादसा ड्राइवर की वजह से हुआ. वह पुल पर ओवरटेक करने की कोशिश कर रहा था. इस मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि विक्टिम्स अधिकतर मध्यप्रदेश के हैं.
दुब्बी के पुलिस अफसर सुभाष मिश्रा ने बताया कि सुबह 10 बजे तक 26 लोगों की बॉडी नदी से निकाली जा चुकी है. मरने वालों में राजस्थान, मध्यप्रदेश और बिहार के हैं. अभी तक जिन लोगों की पहचान हुई उनमें 7 लोग सवाई माधोपुर के हैं.