एक्ट्रेस श्वेता तिवारी के एक्स पति का हाई प्रोफाइल ड्रामा, शराब के नशे में की पुलिस-डॉक्टर-शूटिंग यूनिट से बदसलूकी
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: दयाबेन के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, इस दिन से शो में आएंगी नजर
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में अब दयाबेन का किरदार निभाएगी ये एक्ट्रेस
72वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में हिना खान ने किया वॉक, तस्वीरें देखकर नजर नहीं हटा पाएंगे आप
'भाबीजी घर पर हैं' की गोरी मैम की हुई वापसी, डिलीवरी के 4 महीने बाद की वापसी

चर्चित अभिनेत्री श्वेता तिवारी खुद की वजह से कम, अपने भूत पूर्व पति राजा चौधरी की वजह से सुर्ख़ियों में ज्यादा बनी रहती हैं. हाल ही में कानपुर में राजा चौधरी को गिरफ्तार कर लिया गया. कानपुर में भोजपुरी फिल्म ‘संगम रिश्तों का’ की शूटिंग के दौरान नशे की हालत में राजा चौधरी ने हंगामा शुरू किया. विरोध करने पर यूनिट स्टाफ से बदसुलूकी और मारपीट शुरू कर दी.
फिल्म प्रोड्यूसर द्वारा सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को भी राजा चौधरी ने जमकर गालियां दी. पुलिस चुपचाप सुनती रही. बाद में पुलिस ने अरेस्ट कर लिया. राजा के खिलाफ कई धाराओं में कार्रवाई की गई है.
अवगत हो राजा चौधरी कानपुर के बिठूर में ‘संगम रिश्तों का’ फिल्म की शूटिंग के लिए आए थे. फिल्म में वह हीरो के भाई का किरदार निभा रहे हैं. आरोप है कि राजा चौधरी ने शराब के नशे में धुत होकर जमकर हंगामा किया. उन्होंने शूटिंग यूनिट के साथ अभद्रता की. जब यूनिट के सदस्यों ने इसका विरोध किया तो राजा चौधरी ने कैमरामैन सहित कई लोगों से मारपीट की. हंगामा बढ़ता देख फिल्म प्रोड्यूसर ने घटना की जानकारी बिठूर पुलिस से की. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस नशेड़ी एक्टर को थाने ले आई.
थाने में राजा ने पुलिस वालों के साथ भी जमकर बुरा बर्ताव किया. इसके अलावा जब उसे मेडिकल के लिए स्थानीय सीएससी में भेजा. वहां भी राजा चौधरी ने डॉक्टरों के साथ अभद्रता की. विरोध करने पर उसने स्वास्थ्यकर्मियों से भी मारपीट और गाली गलौच भी की. राजा चौधरी के डर से कई डॉक्टर मौके से भाग गए.
हाई प्रोफाइल होने के कारण पुलिस फ़िलहाल कुछ भी कहने से बच रही है. पर इलज़ाम साबित होने पर जल्द कार्रवाही की जायेगी.