RSS मानहानि केस: कोर्ट में राहुल गांधी ने कहा, मैं निर्दोष हूं, मिली अग्रिम जमानत
कांग्रेस के लिए विधानसभा चुनाव जीतना तो दूर की बात, भविष्य भी अधर में: सलमान खुर्शीद
मध्य प्रदेश के ग्वालियर में वायुसेना का मिग-21 लड़ाकू विमान क्रैश, दोनों पायलट सुरक्षित
भारत में बड़े आतंकी हमले की फिराक में जैश-ए-मोहम्मद, टारगेट पर हैं पीएम मोदी और NSA अजित डोभाल
पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप की मुलाकात आज, साल में तीसरी बार होगी द्विपक्षीय बैठक
तिहाड़ जेल में बंद पी चिदंबरम से मिलने पहुंचे सोनिया गांधी और मनमोहन सिंह
भारत को फ्रांस में मिला पहला राफेल लड़ाकू विमान, वायुसेना प्रमुख ने पाक के लिए कही ये बड़ी बात

कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे चुके राहुल गांधी गुरुवार को आरएसएस मानहानि केस में मुंबई की शिवड़ी कोर्ट में पेश हुए. कोर्ट में सुनवाई के दौरान उन्होंने कहा कि मैं मामले में दोषी नहीं हूं, बेकसूर हूं. कोर्ट ने उन्हें 15 हजार रुपये के मुचलके पर जमानत दे दी. उनका मुचलका कांग्रेस नेता एकनाथ गायकवाड़ ने भरा. उनके अलावा केस के संबंध में पेशी के लिए माकपा नेता सीताराम येचुरी भी कोर्ट पहुंचे थे. पत्रकार गौरी लंकेश हत्याकांड में विवादित बयानबाजी में फंसे राहुल गांधी की अदालत में पेशी थी. राहुल गांधी ने गौरी लंकेश हत्याकांड में विवादास्पद बयान देते हुए राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ को लेकर आपत्तिजनक बातें कही थीं.
राहुल गांधी ने गौरी लंकेश की हत्या के पीछे आरएसएस का हाथ बताकर विवाद में घिरे थे. राहुल गांधी के इसी बयान पर आपत्ति जताते हुए आरएसएस के स्वयंसेवक और पेशे से वकील धृतमान जोशी ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ मुंबई की शिवड़ी कोर्ट में केस फाइल किया था.
अदालत की कई सुनवाई के बाद गुरुवार सुबह को राहुल गांधी की शिवड़ी कोर्ट में पेशी हुई. अदालत में पिछली सुनवाई के दौरान राहुल गांधी के वकीलों ने कोर्ट को बताया था कि लोकसभा चुनाव के प्रचार में व्यस्त होने की वजह से राहुल गांधी कोर्ट में नही आ पाए. कोर्ट ने राहुल को अदालत में पेश होने का आदेश दिया था.
कांग्रेस पार्टी पहले ही बड़े सियासी संकट के दौर से गुजर रही है. बुधवार को कांग्रेस पार्टी में राहुल गांधी की अध्यक्ष कुर्सी पर अंतरिम अध्यक्ष के तौर पर पार्टी के वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा का नाम उछला. इस बीच कोर्ट में पेशी के लिए कांग्रेस के युवराज गुरुवार मुंबई में कोर्ट की सुनवाई में हाजिरी लगाने पहुंचे हैं.
राहुल गांधी का पिछले कुछ वक्त से अदालती मामलों में कुछ ज्यादा ही उलझे हुए हैं. गौरी लंकेश हत्याकांड मामले पर आरएसएस पर बयानबाजी राहुल गांधी के गले की फांस बनी है जिसमें उनकी शिवड़ी कोर्ट में पहली बार हाजिरी हो रही है. राहुल गांधी पर मुंबई से सटे भिवंडी कोर्ट में पहले से ही एक केस दायर है. राहुल गांधी ने बयान दिया था कि महात्मा गांधी की हत्या में आरएसएस शामिल था. इसी बयान के खिलाफ आरएसएस के कार्यकर्ता ने राहुल गांधी के खिलाफ भिवंडी कोर्ट में मुकदमा दायर किया था जो अभी भी जारी है.
Maharashtra: Rahul Gandhi arrives at a Mumbai court to appear before it in connection with a defamation case filed against him in 2017 for allegedly linking journalist Gauri Lankesh's murder with "BJP-RSS ideology". pic.twitter.com/L2v76qdBmH
— ANI (@ANI) July 4, 2019
#WATCH Congress supporters gather outside Mumbai court where Rahul Gandhi has arrived in connection with a defamation case filed against him in 2017 for allegedly linking Gauri Lankesh's murder with "BJP-RSS ideology". He was accompanied by Mallikarjun Kharge & Milind Deora. pic.twitter.com/FtF5doIcgD
— ANI (@ANI) July 4, 2019