केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल बोले- रोहित वेमुला की मां का बयान पढ़ने के बाद बेहद चिंतित हूं, कांग्रेस को किया बेनकाब, राहुल मांगे माफी
Pulwama Terror Attack: NIA ने दोबारा दर्ज किया मामला, जाँच के लिए टीम का किया गठन
भारत-सऊदी के बीच पांच समझौतों पर हस्ताक्षर, पीएम मोदी ने कहा- आतंक समर्थक देशों पर बनायेंगे दबाव
दिल्ली-NCR में भूकंप के झटके, यूपी के बागपत में था केंद्र, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 4.0
फ्रेंच सिक्योरिटी रिसर्चर का दावा, Indane गैस के 67 लाख ग्राहकों का आधार डाटा लीक

हैदराबाद विश्वविद्यालय के शोध छात्र रोहित वेमुला पर एक बार फिर सियासत तेज हो गई है. वेमुला की मां ने आरोप लगाया था कि मुस्लिम लीग ने उनके परिवार को घर बनाने के लिए 20 लाख रुपये देने का वादा किया था लेकिन उन्होंने अपना वादा पूरा नहीं किया. अब भारतीय जनता पार्टी ने विपक्ष के साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को निशाने पर लिया है.
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा है. उन्होंने राहुल गांधी पर रोहित वेमुला की मौत पर राजनीति करने का आरोप लगाया है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राजनीतिक लाभ के लिए रोहित वेमुला की मां को लालच दिया गया. कुछ दल रोहित वेमुला की मौत पर राजनीति चमका रहे हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा समाज को बांटने में विश्वास नहीं करती है. समाज का हर व्यक्ति हमारे लिए अमूल्य है, सबके साथ काम करना और सबके विकास के लिए काम करना हमारी प्राथमिकता है.
गोयल ने कहा, मैं रोहित वेमुला की मां का बयान पढ़ने के बाद चिंतित था. कुछ विपक्षी दल इस मामले पर राजनीति करना कब तक जारी रखेंगे? परिवार वित्तीय रूप से मजबूत नहीं है और एक तनाव से गुजर रही मां को राजनीतिक उद्देश्यों के चलते पैसों का झूठा आश्वासन दिया गया. केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि मुझे जानकारी मिली कि कांग्रेस अध्यक्ष ने उन्हें (वेमुला के परिवार) पैरों में ले लिया और उनसे बयान देने के लिए कहा. इसका खुलासा किया जाना चाहिए कि इसके पीछे क्या इरादा था और क्या पेशकश की गई थी? राहुल गांधी को झूठ के खंभे पर राजनीति करने के लिए माफी मांगनी चाहिए.
इस संबंध में रोहित वेमुला की मां राधिका वेमुला ने भी बयान दिया है. उन्होंने कहा कि यह सच है कि मुस्लिम लीग ने मुझे पैसे देने का वादा किया, लेकिन उन्होंने मुझे राजनीतक लाभ के लिए इस्तेमाल नहीं किया है. पीएम मोदी के खिलाफ बोलना मेरी इच्छा थी और अगर जरूरत पड़ी तो मैं फिर बोलूंगी.
मुस्लिम लीग ने हमें 2.5 लाख रुपये के दो चेक भेजे, जिनमें से एक बाउंस निकला. हमने उन्हें सूचित किया और उन्होंने कहा कि वे सीधे हमें पैसे मुहैया कराएंगे ताकि हम घर खरीद सकें. वहीं भाजपा के विधानपार्षद (एमएलसी) रामचंद्र ने कहा कि राव हमें जानकारी मिली है कि यूनियन मुस्लिम लीग ने रोहित वेमुला के परिवार को 15 लाख रुपए दिए. यह रकम इस शर्त पर दी गई थी कि रोहित वेमुला का भाई इस्लाम धर्म को कबूल करे.
आपको बता दें कि रोहित वेमुला ने 17 जनवरी, 2016 को यूनिवर्सिटी परिसर में छात्रावास के एक कमरे में आत्महत्या कर ली थी. रोहित विश्वविद्यालय द्वारा उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई किये जाने से कथित रूप से परेशान था. रोहित के आत्महत्या के बाद से राजनीति शुरू हो गई थी और विपक्षी पार्टियों ने इस मुद्दे को लेकर केन्द्र पर निशाना भी साधा था. विश्वविद्यालय के छात्रों, कुछ राजनीतिक दलों और सामाजिक संगठनों के एक समूह ने आरोप लगाया था कि इस आत्महत्या के लिए कुलपति भी जिम्मेदार हैं. छात्रों के एक समूह की शिकायत के आधार पर पुलिस ने अप्पाराव और चार अन्य के खिलाफ एक मामला दर्ज किया था.
I received info that even Congress President took them (Vemula's family) to stages & asked them to make statements. It should be exposed what was the intention behind it & what was offered. Rahul Gandhi should apologise for doing petty politics on pillar of lies: Piyush Goyal pic.twitter.com/jG7MPxbxjB
— ANI (@ANI) June 20, 2018