भारत में लांच हुए Oppo के नए फोन Oppo F9 और Oppo F9 Pro भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
48 MP रियर कैमरा वाला Redmi Note 7 लांच, जानें- कीमत और फीचर्स
नए साल पर शुभकामनाएं देने के लिए अपनी सेल्फी और फोटो से बनाएं WhatsApp स्टिकर्स
Google Assistant ने इस मामले में Amazon Alexa को पीछे छोड़ा
अब आपके फेसबुक, ट्विटर, व्हाट्सऐप, शेयरचैट पर रहेगी सरकार की नजर, जल्द लागू होगा नया कानून
Facebook पर यूजर्स का डाटा बेचने के आरोप में लगा 10 मिलियन यूरो का जुर्माना
सैमसंग के Galaxy A9 की भारत में पहली सेल आज, फ्लिप्कार्ट और HDFC डेबिट या क्रेडिट कार्ड पर बंपर ऑफर

चीनी कंपनी Oppo ने मंगलवार को अपने दो नए स्मार्टफोन F9 और F9 Pro भारत में लॉन्च कर दिए. इन दोनों स्मार्टफोन में सारे स्पेसिफिकेशन लगभग एक ही हैं, बस इनमें रैम का अंतर है. Oppo F9 जहां 4 जीबी रैम में अवेलेबल है, वहीं F9 Pro में 6 जीबी रैम दी गई है. इन दोनों ही स्मार्टफोन में सेल्फी के लिए 25 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है, जबकि रियर पर ड्युअल कैमरा सेटअप है.
कंपनी के मुताबिक, Oppo F9 Pro की बिक्री 31 अगस्त से फ्लिपकार्ट, अमेजन और पेटीएम मॉल पर शुरू होगी. साथ ही इसे ऑफलाइन मार्केट में भी बेचा जाएगा. हालांकि Oppo F9 की बिक्री को लेकर कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन जल्द ही इसकी भी बिक्री शुरू की जाएगी.
इन दोनों ही स्मार्टफोन में 3500mAh पॉवर की बैटरी दी गई है, जो VOOC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. यही फास्ट चार्जिंग Oppo Find X में भी दी गई थी और कंपनी का दावा था कि 5 मिनट की चार्जिंग में ये फोन 2 घंटे का बैकअप दे सकता.