आपकी तनख्वाह अगर 39 लाख के पार है तो आपके झगड़े कम होंगे
लो अब पुरुषों के लिए भी आ गयी है गर्भ निरोधक दवा
गर्मी के मौसम में नहीं झुलसेगी त्वचा, अपनाएं ये तरीका
पतले होने के लिए पीयें अजवाइन का पानी, पर रखें सावधानी
बाजार में आया कूलिंग अंडरवियर, पुरुषों को पसीने-गर्मी से मिलेगी निजात

आज की व्यस्त जिंदगी और नॉनस्टॉप जिंदगी में ऐसे बहुत कम चीजें हैं जो तनाव को कम करने में मदद करती हैं. समय के साथ कपल अपना फ्यूचर सिक्योर करने केलिए ज़्यादा कमाना चाहते है. एक सर्वे की माने 39 लाख रुपये से कम कमाने वाले दंपति में तनाव के शिकार होने के लक्षण उन लोगों के मुकाबले कम पाए गए जिन्होंने शादी नहीं की.
अमेरिका के ‘चेंजिंग लाइव सर्वे’ के आंकड़ों को जांचा-परखा गया है. इस अध्ययन में अमेरिका के 3,617 लोगों का साक्षात्कार है. इन लोगों की उम्र 24 से 89 साल के बीच थी. इस सर्वे में सामाजिक, मनोवैज्ञानिक, मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य से जुड़े विषयों पर सवाल किए गए थे. शोधकर्ताओं ने इसमें कभी शादी नहीं करनेवाले, शादीशुदा सहित नए शादीशुदा लोगों की प्रतिक्रियाओं को केंद्र में रखा गया है.
अमेरिका के जॉर्जिया स्टेट यूनिवर्सिटी के बेन लेनोक्स केल के अनुसार, “खास तौर पर वो लोग जो शादीशुदा हैं और जिनके घर की सालाना कुल आय लगभग 39 लाख रुपये है, उनमें तनाव के कम लक्षण दिखते हैं. परन्तु इससे अधिक सैलरी के मामले में शादी तनाव कम करने से जुड़ी नहीं होती है.”
यानी आपकी सैलरी तय करेगी आप कितने तनाव में हैं.