'Naagin 3’ का फर्स्ट लुक आया सामने, मौनी रॉय की जगह दिखेंगी करिश्मा तन्ना
big boss 12 : सलमान के साथ डबल मस्ती करेंगी कैटरीना कैफ, बन सकती हैं को-होस्ट
बालिका वधु के 'जग्या' ने शर्टलेस फोटोज शेयर की तो लोगों ने थामे दिल
सामने आया कपिल के वक्ता का सबसे बड़ा बयान, कहा- कपिल के बारे में उड़ाई जा रही खबरें गलत
शुरू हो गया टीवी के सबसे बड़े रियलिटी शो बिग बॉस का ऑडिशन प्रोसेस
इस नए ट्विस्ट के साथ आएगा 'Bigg Boss' का नया सीजन, शुरू हुए ऑडिशन

एकता कपूर का मच अवेटेड सीरियल 'नागिन 3' जल्द ही शुरू होने वाला है। इस सीरियल के दोनों की पार्ट ने टीआरपी के मामले में बिग बॉस को भी पीछे छोड़ दिया था। इसके तीसरे सीजन का भी हिट होना तय माना जा रहा है। लेकिन क्या आपको पता है कि 'नागिन 3' से टीवी की फेमस एक्ट्रेस 14 साल बाद फिर से एकता कपूर के साथ वापसी कर रही हैं। यह एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि करिश्मा तन्ना है।
करिश्मा तन्ना ने 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' सीरियल से टीवी इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत की थी। करिश्मा इस सीरियल के लीप में नजर आई थीं जिसमें उन्होंने इंदिरा वीरानी का किरदार निभाया था। हाल ही में करिश्मा ने इंस्टाग्राम पर 'नागिन 3' में अपने लुक की पहली तस्वीर शेयर की है जिसे देखकर आप इंप्रेस हो जाएंगे।
वैसे तो करिश्मा ने एकता कपूर के कई और सीरियल में काम किया है लेकिन उन्हें 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' रोल से सराहना मिली। हालांकि इसके बाद करिश्मा ने कोई दिल में है, कहीं तो मिलेंगे और कुसुम में काम किया। 'कुसुम' सीरियल साल 2004 में टेलीकास्ट हुआ था। उसके बाद करिश्मा ने कई सारे सीरियल में काम किया लेकिन वह एकता कपूर के नहीं थे।
'नागिन' सीरियल के दोनों सीरीज में मौनी रॉय और अदा खान लीड रोल में थी। यहां तक की दोनों ही सीजन दर्शकों की पहली पसंद भी बने। कहा जा रहा है इस बार इस सीरियल में पहले से ज्यादा स्पेशल इफेक्ट्स का इस्तेमाल किया गया। इसमें करिश्मा तन्ना के अलावा अनीता हसनंदानी लीड रोल में है। हालांकि यह सीरियल कब से शुरू होगा इस बात की जानकारी नहीं मिली है।
आपको बता दें, करिश्मा रियलिटी शो 'बिग बॉस' सीजन 7 में नजर आई थीं। शो में करिश्मा अपने कपड़ों को लेकर काफी सुर्खियों में थी। करिश्मा ने कई सारी फिल्मों में भी काम किया है। इन फिल्मों में ग्रैंड मस्ती, संजू, गोलू और पप्पू शामिल हैं।
0
0
0.5)
0 1px 10px 0 rgba(0
0
0
0.15); margin: 1px; max-width:658px; padding:0; width:99.375%; width:-webkit-calc(100% - 2px); width:calc(100% - 2px);">iVBORw0KGgoAAAANSUhEUgAAACwAAAAsCAMAAAApWqozAAAABGdBTUEAALGPC/xhBQAAAAFzUkdCAK7OHOkAAAAMUExURczMzPf399fX1+bm5mzY9AMAAADiSURBVDjLvZXbEsMgCES5/P8/t9FuRVCRmU73JWlzosgSIIZURCjo/ad+EQJJB4Hv8BFt+IDpQoCx1wjOSBFhh2XssxEIYn3ulI/6MNReE07UIWJEv8UEOWDS88LY97kqyTliJKKtuYBbruAyVh5wOHiXmpi5we58Ek028czwyuQdLKPG1Bkb4NnM+VeAnfHqn1k4+GPT6uGQcvu2h2OVuIf/gWUFyy8OWEpdyZSa3aVCqpVoVvzZZ2VTnn2wU8qzVjDDetO90GSy9mVLqtgYSy231MxrY6I2gGqjrTY0L8fxCxfCBbhWrsYYAAAAAElFTkSuQmCC); display:block; height:44px; margin:0 auto -44px; position:relative; top:-22px; width:44px;">sans-serif; font-size:14px; line-height:17px; margin-bottom:0; margin-top:8px; overflow:hidden; padding:8px 0 7px; text-align:center; text-overflow:ellipsis; white-space:nowrap;">A post shared by sans-serif; font-size:14px; font-style:normal; font-weight:normal; line-height:17px;" target="_blank"> Ekta Ravi Kapoor (@ektaravikapoor) on