Mahindra ने भारत में लॉन्च की 9-सीटर TUV300 Plus, कीमत 9.47 लाख से शुरू
Tata Motors ने लांच की SUV Harrier, यहां जानें पूरी कीमत और डिटेल
कार लेने वालों के लिए बेहतरीन मौका, इन कारों पर मिल रहा है भारी डिस्काउंट
दिवाली और धनतेरस पर स्कूटर्स पर बम्बर ऑफर, छूट के साथ नो कॉस्ट EMI का भी मौका
भारतीय बाजार में लांच हुई नई Santro कार, जानें कीमत और फीचर्स
Renault Kwid पर मिल रहा है 30000 से 40000 हजार रुपए तक का ऑफर
निसान ने लॉन्च किया माइक्रा का स्पोर्ट वैरिएंट, जानें कीमत और फीचर्स

महिंद्रा ने भारत में TUV 300 प्लस पेश की है. ये महिंद्रा की तरफ से पेश की गई 9 सीटर SUV है. इसे P4, P6, और P8 वाले तीन वेरिएंट में पेश किया गया है. इन तीन वेरिएंट को महिंद्रा ने 5 कलर ऑप्शन में पेश किया है. ये ऑप्शन्स- मैजेस्टिक सिल्वर, बोल्ड ब्लैक, डायनेमो रेड, मोल्टन ऑरेंज और ग्लेशियर वाइट हैं.
इस गाड़ी में 2.2 लीटर का डीजल इंजन है. जो 120 बीएचपी की पावर और 280 एनएम का टॉर्क देता है. महिंद्रा ने यही इंजन अपनी स्कॉर्पियो कार में भी दिया हुआ है. इंजन को 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है.
सेफ्टी के लिए डुअल एयरबैग्स तो हैं ही साथ ही 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम विद नेविगेशन, माइक्रो हाइब्रिड तकनीक जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं. कार में 16 इंच के अलॉय वील्ज़ दिए गए हैं.
फॉक्स लेदर सीट, GPS नेवीगेशन के साथ 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और दूसरे कनेक्टिविटी ऑप्शन्स भी दिए गए हैं. इस नई कार में मौजूद दूसरे फीचर्स की बात करें तो इसमें स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल्स, रियर डिफॉगर, ड्राइवर सीट हाइट एडजस्ट, रियर वाइपर्स, फ्रंटो रोव के लिए आर्मरेस्ट और फॉलो-मी-होम हेडलैम्प है.
आपको बता दें कि कंपनी टीयूवी 300 पहले से ही बेच रही है जो सात सीटर है. कंपनी ने सितंबर 2015 से अब तक टीयूवी 300 की 80,000 गाड़ियाँ बेची हैं. कंपनी का कहना है कि टीयूवी 300 प्लस में माइक्रो हाइब्रिड प्रौद्योगिकी सहित विभिन्न फीचर हैं.