शेयर बाजार में 8 दिनों की तेजी के बाद बड़ी गिरावट, सेंसेक्स 150 अंक नीचे लुढ़का, निफ्टी भी फिसला
मोदी सरकार की स्टार्टअप कंपनियों को बड़ी राहत, 25 करोड़ रुपए तक के निवेश को कर से छूट
इस ऐप को भूलकर भी न करें डाउनलोड, वरना खाते में पड़े पैसे हो जायेंगे खाली, RBI ने दी चेतावनी
RBI ने दी सौगात, रेपो रेट में 0.25 पैसे की कटौती, Home Loan और Car Loan की EMI होगी सस्ती
पंजाब नैशनल बैंक को 13 हजार करोड़ रुपए के घोटाले के बाद 246.51 करोड़ का मुनाफा
सहारा समूह के प्रमुख सुब्रत रॉय को सुप्रीम कोर्ट ने 28 फरवरी को पेश होने का दिया आदेश

वैश्विक बाजार से कमजोर संकेतों के बीच शेयर बाजार में पिछले आठ दिनों से जारी तेजी का दौर टूट गया. सेंसेक्स में 150 अंकों की बड़ी गिरावट देखने को मिली. वहीं रुपये में आज मजबूती देखने को मिली. बैंकिंग, मेटल, ऑटो और रियल्टी शेयरों में बिकवाली से बाजार पर दबाव बना है. हालांकि आईटी और फार्मा शेयरों में खरीददारी नजर आ रही है.
लार्जकैप के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी दबाव देखने को मिल रहा है. बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.17 फीसदी जबकि निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 0.24 फीसदी टूट गया है. बीएसई के स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.07 फीसदी की गिरावट आई है. दिग्गज शेयरों में वेदांता, मारुति, एचडीएफसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एसबीआई, टीसीएस, एचडीएफसी बैंक 2.68 से 0.11 फीसदी तक गिरे हैं.
यूएस फेडरल रिजर्व के दरें स्थिर रखने के बावजूद अमेरिकी बाजारों में जोश नहीं दिख रहा है. कल अमेरिकी बाजारों में मिलाजुला कारोबार हुआ. वहीं एशियाई बाजार भी आज कमजोर खुले हैं मगर एसजीएक्स निफ्टी में करीब 15 अंक की बढ़त देखने को मिल रही है.
ट्रेड वार बढ़ने से गुरुवार को एशियाई बाजार में कमजोरी के साथ कारोबार हो रहा है. जापान का बाजार निक्केई 92 अंक गिरकर 22,655 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. डॉलर के मुकाबले रुपया आज 6 पैसे की बढ़त के साथ 68.37 के स्तर पर खुला है. वहीं डॉलर के मुकाबले रुपया कल 11 पैसे की बढ़त के साथ 68.43 के स्तर पर बंद हुआ था.