क्रू मेंबर्स ने की ऐसी गलती कि यात्रियों के नाक-कान से बहने लगा खून, फ्लाइट की करानी पड़ी मरजेंसी लैंडिंग
कांग्रेस के लिए विधानसभा चुनाव जीतना तो दूर की बात, भविष्य भी अधर में: सलमान खुर्शीद
मध्य प्रदेश के ग्वालियर में वायुसेना का मिग-21 लड़ाकू विमान क्रैश, दोनों पायलट सुरक्षित
भारत में बड़े आतंकी हमले की फिराक में जैश-ए-मोहम्मद, टारगेट पर हैं पीएम मोदी और NSA अजित डोभाल
पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप की मुलाकात आज, साल में तीसरी बार होगी द्विपक्षीय बैठक
तिहाड़ जेल में बंद पी चिदंबरम से मिलने पहुंचे सोनिया गांधी और मनमोहन सिंह
भारत को फ्रांस में मिला पहला राफेल लड़ाकू विमान, वायुसेना प्रमुख ने पाक के लिए कही ये बड़ी बात

मुंबई से जयपुर जा रही जेट एयरवेज की फ्लाइट को बीच रास्ते से ही वापस मुंबई लौटना पड़ा. इस फ्लाइट में 166 यात्री सवार थे, इनमें से 30 यात्रियों के नाक और कान से खून बहने लगा. वहीं कुछ लोगों ने सिर दर्द की शिकायत की थी. यात्रियों की खराब होती सेहत को देख फ्लाइट को वापस लौटना पड़ा. दरअसल क्रू मेंबर की एक छोटी सी गलती की वजह से 166 यात्रियों की जान पर आफत बन आई. टेकऑफ के दौरान क्रू केबिन प्रेशर को बरकरार रखने वाला स्विच दबाना भूल गए, जिसकी वजह से 166 में से 30 यात्रियों की नाक और कान से खून बहने लगा, और कुछ को सिरदर्द की शिकायत हुई. इन यात्रियों का मुंबई एयरपोर्ट पर ही इलाज किया जा रहा है.
फ्लाइट 9 डब्ल्यू 697 पर क्रू केबिन प्रेशर को बरकरार रखने वाला स्विच दबाना भूल गया, जिसकी वजह के करीब 30 यात्रियों के कान और नाक से खून बहने लगे. बताया जा रहा है कि 30 यात्री अभी बीमार हैं, जिनका इलाज चल रहा है. ऑक्सीजन मास्क्स वहां मौजूद थे. कई यात्रियों ने सिरदर्द की शिकायत की.
जेट एयरवेज की उस उड़ान के क्रू मेंबर को ड्यूटी से हटा दिया गया है, जिसने ये गलती की थी. नागरिक उड्डयन के महानिदेशालय (DGCA) के अनुसार, एयरक्राफ्ट एक्सिडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (AAIB) ने तफ्तीश शुरू कर दी है. जेट एयरवेज के प्रवक्ता ने बताया कि यात्रियों को दूसरे विमान से भेजने की तैयारी चल रही है.
#WATCH: Inside visuals of Jet Airways Mumbai-Jaipur flight that was turned back to Mumbai airport midway today after a loss in cabin pressure (Source: Mobile visuals) pic.twitter.com/SEktwy3kvw
— ANI (@ANI) September 20, 2018
A Jet Airways Mumbai-Jaipur flight was turned back to Mumbai mid-air today as, during the climb, crew forgot to select switch to maintain cabin pressure. 30 out of 166 pax experienced nose&ear bleeding, some also complained of headache. They're are being treated at Mumbai airport
— ANI (@ANI) September 20, 2018