गुजरात में उत्तर भारतीयों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन पर नीतीश कुमार ने की रूपाणी से बात, राहुल को जदयू का खुला खत
गुजरात के सरकारी कर्मचारियों पर पेंशनभोगियों के लिए खुशखबरी, सरकार ने 2 फीसदी बढ़ाया महंगाई भत्ता
सूरत में पीएम मोदी ने कहा- हमारी सरकार के बराबर काम करने के लिए पहली सरकार को 25 वर्ष लगते थे
आज से गुजरात दौरे पर पीएम मोदी, कई बड़ी योजनाओं का करेंगे शिलान्यास

गुजरात में 14 महीने की मासूम के साथ हुए बलात्कार के बाद से राज्य की राजनीति गर्मा गई है. घटना के बाद से उत्तर भारतीयों के खिलाफ लगातार विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं और उनका पलायन भी जारी है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अब तक 8 हजार से ज्यादा गैर-गुजराती पलायन कर चुके हैं. केवल चार दिन में उत्तर भारतीयों पर 42 से ज्यादा हमले हो चुके हैं. वहीं हिंसा में शामिल 342 लोगों को गिरफ्तार किया है.
इन हिंसक घटनाओं के लिए जहां जदयू और भाजपा कांग्रेस को जिम्मेदार बता रही है. वहीं कांग्रेस ने इसके लिए भाजपा को जिम्मेदार ठहराया है. उत्तर भारतीयों के पलायन पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, मैंने कल गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी से बात की. हम उनके संपर्क में हैं. वह स्थिति का निरीक्षण कर रहे हैं. जिसने अपराध किया है उसे सजा मिलनी चाहिए लेकिन दूसरों के खिलाफ कोई पूर्वाग्रह नहीं होना चाहिए.
कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने कहा, पीएम मोदी के गृह राज्य गुजरात में अगर यूपी, बिहार और एमपी के लोगों को मार-मार के भगाया जाएगा तो एक दिन पीएम को भी वाराणसी जाना है, यह याद रखना होगा वाराणसी के लोगों ने उन्हें गले लगाया और पीएम बनाया था. वैसे यह पहली बार नहीं है कि जब उन्होंने पीएम पर हमला किया है. इससे पहले वह पीएम मोदी को अनपढ़ गंवार बता चुके हैं.
गुजरात के गृहमंत्री प्रदीप सिंह जडेजा ने कहा, यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम उन लोगों को सुरक्षा प्रदान करें जो दूसरे राज्यों से रोजगार के लिए गुजरात आए हैं. हम केंद्र सरकार के संपर्क में हैं. हमने हर घटना के संबंध में केंद्र सरकार के पास एक रिपोर्ट जमा करवाई है.
भाजपा का कहना है कि गुजरात हिंसा के लिए कांग्रेस जिम्मेदार है. सांसद गिरिराज सिंह ने इसे कांग्रेस की सोची-समझा साजिश करार दिया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोग पूरे देश को खंडित करने में जुटे हुए हैं. उन्होंने कहा कि सबकुछ अल्पेश ठाकुर की सेना कर रही है.
सोमवार को जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने पत्र लिखकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर आरोप लगाया है. उनका कहना है कि एक तरफ आपने विधायक अल्पेश को बिहार कांग्रेस का सह-प्रभारी नियुक्त किया हुआ है. वहीं दूसरी तरफ उनकी गुजरात क्षत्रिय ठाकोर सेना गुजरात से बिहार के लोगों को निकाल रही है. प्रवक्ता ने कहा आपके विधायक लगातार उत्तर भारतीयों के खिलाफ रैलियां कर रहे हैं, जहर उगल रहे हैं लेकिन पार्टी उनके खिलाफ कोई अनुशासनात्मक कार्रवाई नहीं कर रही है.
I spoke to Gujarat CM y'day. We're in touch with them.They're monitoring situation.Those who've committed a crime should be punished but no bias should be harboured for others: Bihar CM Nitish Kumar on violence against UP/Bihar migrants in Gujarat after a rape case in Sabarkantha pic.twitter.com/vrdnddlGW1
— ANI (@ANI) October 8, 2018
It is our responsibility to provide security to those who come to Gujarat for employment from other states . We are in touch with the Central govt. We have submitted a report to the central govt regarding every incident: Gujarat Home Minister Pradeepsinh Jadeja pic.twitter.com/LLM7QvguYA
— ANI (@ANI) October 8, 2018