#RioOlympic2016 : पहले ही राउंड में हारे भारतीय पहलवान योगेश्वर दत्त
लंदन ओलिंपिक के चार साल बाद योगेश्वर दत्त का कांस्य बदलेगा सिल्वर में
आगाज़ से ज़्यादा शानदार रहा अंजाम, 67वें पायदान पर खत्म हुआ भारत का ओलिंपिक सफ़र
जीका वायरस के साथ लौटे हैं भारतीय धावक, जांच के लिए खून के नमूने भेजे गए पुणे
नाराज़ भारतीय हॉकी टीम ने ओलिंपिक उद्घाटन समारोह का किया बायकॉट

रियो ओलिंपिक में भारत की गोल्ड मेडल जीतने की आखिरी उम्मीद भी खत्म हो गई है। 65 किलो फ्रीस्टाइल इवेंट के क्वालिफिकेशन बाउट में मंगोलिया के पहलवान मन्दाखनारन गैंजोरिग ने योगेश्वर को 3-0 से हराया। योगेश्वर ने पिछले लंदन ओलिंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीता था।
पहले पीरियड में योगेश्वर को चेतावनी मिली, फलस्वरूप गैंजोरिग की जेब में एक अंक चला गाया। दूसरे पीरियड में योगेश्वर ने अच्छा दांव खेला, लेकिन गैंजोरिग ने उनके दांव को पलटते हुए दो अंक हासिल कर लिए।
योगेश्वर इसके बाद लाख कोशिशों के बावजूद कोई अंक हासिल नहीं कर सके और पहले राउंड से ही रियो ओलम्पिक से बाहर हो गए। मुकाबले से गैंजोरिग को तीन क्लासिफिकेशन पॉइंट भी मिले, जबकि योगेश्वर को कोई अंक नहीं मिला।
पहलवान मंदाखरदान गैंजोरिक के फाइनल में पहुंचने पर भारतीयों की नजर बनी हूई है, यदि वह फाइनल में पहुंचते हैं तो योगेश्नर को कांस्य पदक के लिए चुनौती पेश करने का मौका मिलेगा। इसी तरह योग्श्वर ने लंदन में कांस्य पदक हासिल किया था। अपने दूसरे मुकाबले में मंदाखरदान गैंजोरिक चीन के पहलवान को हराकर क्वार्टरफाइनल में पहुंच गए हैं
आज ओलंपिक का आखिरी दिन है लोगों को आशा थी कि योगेश्वर एशियाई खेलों की तरह रियो ओलंपिक में भी स्वर्ण पदक हासिल करेंगे। लेकिन उनकी हार से बहुत बड़ा झटका लगा है।