ICC टेस्ट रैंकिंग में भारत नंबर 1, साउथ अफ्रीका काफी करीब
विराट कोहली को मिल सकता है खेल जगत का सबसे बड़ा पुरस्कार, BCCI ने की सिफारिश
बाप रे बाप! धोनी की पिटाई देख कोहली के उड़े तोते, मात्र 34 गेंद में जड़ दिए 70 रन, जीता मैच
IPL 2018 : गौतम गंभीर ने छोड़ी दिल्ली डेयरडेविल्स की कप्तानी, श्रेयस होंगे नए कैप्टन
सनराइजर्स को लगा तगड़ा झटका, बिली स्टैनलेक चोट की वजह से आईपीएल से हुए बाहर
IPL 2018: 119 रन का मामूली लक्ष्य हासिल नहीं कर पाई मुंबई, वानखेड़े में हैदराबाद की पहली जीत
IPL 2018: खेल के साथ स्टाइल से है भरपूर हैं ये खिलाड़ी, जलवा ऐसा की हो जाये बोलती बंद

गुरूवार को जारी ICC की ताजा टेस्ट रैंकिंग में भारत ने अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखा है. भारत 123 अंको के साथ पहले, दक्षिण अफ्रीका 117 अंकों के साथ दूसरे और ऑस्ट्रेलिया 100 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है.
ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और पाकिस्तान की टीमों के अंक कम हुए हैं. ऑस्ट्रेलिया ने तीसरा स्थान बरकरार रखा है. लेकिन उसके अंक 108 से कम होकर 100 पर आ गए हैं. इंग्लैंड के 99 अंक हैं. उसे भी दो अंकों का घाटा झेलना पड़ा है. पाकिस्तान टीम अब न्यूजीलैंड से पीछे छठे स्थान पर चली गई है. उसके 93 अंक हैं. उसे चार अंक का नुकसान हुआ है.
श्रीलंका 91 अंकों के साथ सातवें स्थान पर है. वेस्टइंडीज के 75 अंक हैं. वो आठवें स्थान पर हैं. उन्हें पांच अंकों का फायदा हुआ है. तीन अंक के फायदे के साथ बांग्लादेश 69 अंकों के साथ नौवें नंबर पर है. जिम्बावे के जीरो अंक हैं. पहले पांच थे. वो दसवें नंबर पर है.