ICC T20 रैंकिंग : शीर्ष पर कोहली, धवन और चहल की रैंकिंग में भी सुधार
विराट कोहली को मिल सकता है खेल जगत का सबसे बड़ा पुरस्कार, BCCI ने की सिफारिश
बाप रे बाप! धोनी की पिटाई देख कोहली के उड़े तोते, मात्र 34 गेंद में जड़ दिए 70 रन, जीता मैच
IPL 2018 : गौतम गंभीर ने छोड़ी दिल्ली डेयरडेविल्स की कप्तानी, श्रेयस होंगे नए कैप्टन
सनराइजर्स को लगा तगड़ा झटका, बिली स्टैनलेक चोट की वजह से आईपीएल से हुए बाहर
IPL 2018: 119 रन का मामूली लक्ष्य हासिल नहीं कर पाई मुंबई, वानखेड़े में हैदराबाद की पहली जीत
IPL 2018: खेल के साथ स्टाइल से है भरपूर हैं ये खिलाड़ी, जलवा ऐसा की हो जाये बोलती बंद

भारतीय कप्तान विराट कोहली ICC T20 रैंकिंग में शीर्ष पर बने हुए हैं, जबकि सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और शिखर धवन की रैंकिंग में भी सुधार हुआ है. कोहली ने T20 श्रृंखला में 104 रन बनाये. उन्हें इस प्रदर्शन से 13 अंक मिले और अब दूसरे स्थान पर काबिज आस्ट्रेलिया के आरोन फिंच से वह 40 अंक आगे है.
वहीं, रोहित ने 3 मैचों में 93 और धवन ने 87 रन बनाये. रोहित 3 पायदान चढकर 21वें और धवन 20 पायदान की छलांग लगाकर 45वें स्थान पर हैं. भारतीय गेंदबाजों में तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार 2 पायदान चढकर 26वें स्थान पर पहुंच गए जबकि स्पिनर युजवेंद्र चहल 22 पायदान चढकर 30वें स्थान पर पहुंच गए. बायें हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल 17 पायदान चढकर 62वें स्थान पर है.
टीम रैंकिंग में भारत को 3 अंक का फायदा हुआ है, लेकिन दशमलव के बाद की गणना के आधार पर वह इंग्लैंड के बाद पांचवें स्थान पर ही है. न्यूजीलैंड ने शीर्ष स्थान पाकिस्तान को गंवा दिया है. न्यूजीलैंड के अब 125 से 120 अंक हो गए हैं, जबकि पाकिस्तान के 124 अंक हैं.