भुवनेश्वर: मेडिकल कॉलेज परिसर में MBBS की छात्रा के साथ रेप के आरोप में चपरासी गिरफ्तार
बीजेपुर उपचुनाव 2018: 41 हजार वोटों से जीतीं BJD की रीतारानी, नवीन पटनायक ने जताया जनता का आभार
रिसेप्शन पार्टी में दूल्हे को गिफ्ट में मिला बम…खोलते ही हुआ धमाका..दो की मौत..!!!
परमाणु मिसाइल अग्नि 2 का परीक्षण, 2000 किलोमीटर तक दूर तक है मारक क्षमता
कांग्रेस विधायक जोगेश कुमार सिंह को उड़ीसा हाईकोर्ट ने ठहराया अयोग्य
ओडिशा: जलाशय में चार बच्चों की डूबने से मौत
ट्रेन के AC कोच में मिला मरा हुआ चूहा, बदबू से परेशान होकर बीच यात्रा में ही उतरे हाई कोर्ट जज

एक निजी मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस प्रथम वर्ष की एक छात्रा के साथ कॉलेज परिसर में कथित तौर पर बलात्कार किया गया. पुलिस ने बुधवार को बताया कि मानचेश्वर थाना में दर्ज अपनी प्राथमिकी में छात्रा ने आरोप लगाया है कि कॉलेज के एक चपरासी ने मंगलवार रात उसका उस समय बलात्कार किया जब वह अपने छात्रावास की ओर लौट रही थी.
भुवनेश्वर के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) सत्यब्रत भोई ने संवाददाताओं को बताया कि एक लड़की की शिकायत पर हमनें एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पीड़िता और आरोपी दोनों की चिकित्सा जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने सीआरपीसी की धारा 161 के तहत पीड़िता का बयान भी दर्ज किया है.
निजी मेडिकल कॉलेज के अध्यक्ष तिरूपति पाणिग्रही ने बताया कि मंगलवार शाम साढ़े सात बजे के करीब हुई यह घटना देर रात करीब 12 बजे प्रकाश में आई. लड़की चपरासी का नाम नहीं जानती थी. हमने आरोपी की पहचान की है और उसे पुलिस को सौंप दिया है.
पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान कटक जिले में अथागरह के निवासी मनोज खुंटिया के रूप में की गई है. खुंटिया ने दावा किया कि वह निर्दोष हैं और उसके खिलाफ लगाए गये आरोप बेबुनियाद और झूठे हैं.