6 महीने बाद जेल से रिहा हुए पूर्व जज सीएस कर्णन, मिलने पहुंचा परिवार
पश्चिम बंगाल: तेज आंधी के चलते 11 लोगों की मौत, कई घायल, 24 ट्रेनें प्रभावित
3 साल तक फ्रीजर में रखी मां की लाश, अंगूठे का निशान लेकर हर महीने निकालता था पेंशन
बंगाल में सांप्रदायिक हिंसा, ममता सरकार ने गवर्नर को जाने से रोका
TMC के नेता डेरेक ओ ब्रायन ने PM मोदी को चेताया, कहा – पहले संभाले 2019, बंगाल के सपने बाद में देखें
पश्चिम बंगाल: राज्यपाल बोले- 'वॉशरूम जाकर चेहरे का मैल पोछें तृणमूल कार्यकर्ता'

कलकत्ता हाईकोर्ट के पूर्व जज न्यायमूर्ति सीएस कर्णन छह महीने जेल की सजा काटने के बाद आज रिहा हो गए। अवमानना के एक मामले में सुप्रीम कोर्ट ने उनको यह सजा सुनाई थी। गिरफ्तारी का वारंट जारी होने के बाद महीने भर तक पुलिस से आंख मिचौली खेलने वाले कर्णन को 20 जून को तमिलनाडु के कोयंबटूर से गिरफ्तार किया गया था।
कर्णन की रिहाई से पहले उनकी पत्नी सरस्वती कर्णन अपने बड़े बेटे के साथ मंगलवार शाम यहां पहुंचीं। कर्णन की पत्नी सरस्वती चेन्नई के एक कॉलेज में अर्थशास्त्र की प्रोफेसर है। वे पिछली बार डेढ़ महीने पहले कर्णन से जेल में मिली थीं।
बता दें कि बीती नौ मई को सुप्रीम कोर्ट ने अवमानना के एक मामले में कर्णन को छह महीने की सजा सुनाई थी। उससे पहले भ्रष्टाचार व उत्पीड़न के मुद्दे पर कर्णन ने सुप्रीम कोर्ट से महीनों लंबी लड़ाई लड़ी थी।
Kolkata: Former Calcutta HC Judge, CS Karnan, released from Presidency Jail. He was arrested on 20th June and was later found guilty of contempt of Court. pic.twitter.com/UzaHNBffUk
— ANI (@ANI) December 20, 2017