FIFA अवार्ड : क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने चौथी बार जीता 'प्लेयर ऑफ द ईयर' का ख़िताब
IND Vs SA: दक्षिण अफ्रीका ने तीसरा T-20 मैच 9 विकेट से जीता, सीरीज 1-1 से की बराबर
पद्म विभूषण अवार्ड से सम्मानित होंगी एमसी मैरीकॉम, खेल मंत्रालय ने भेजे 9 महिला खिलाडियों के नाम
US Open: दिग्गज रोजर फेडरर हुए बाहर, क्वार्टरफाइनल मुकाबले में ग्रिगोर दिमित्रोव ने दी मात
भारतीय महिला टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज ने T-20 क्रिकेट से लिया संन्यास
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, MS धोनी बाहर

पुर्तगाल फुटबॉल टीम और रियाल मैड्रिड एफसी के कप्तान क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने लियोनेल मेसी को पछाड़ते हुए चौथी बार फीफा ‘प्लेयर ऑफ द ईयर’ का अवॉर्ड अपने नाम किया. रोनाल्डो ने बर्सिलोना के फॉरवर्ड और अर्जेंटीना के स्टार खिलाड़ी मेसी और फ्रांस के एंटोनी ग्रिजमैन को पीछे छोड़ते हुए यह पुरस्कार अपने नाम किया.
जानकारी के मुताबिक, रोनाल्डो ने इससे पहले भी 2008, 2013 और 2014 में यह पुरस्कार हासिल कर चुके हैं. अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल महासंघ (फीफा) के अध्यक्ष जियानो इन्फेंटिनो ने रोनाल्डो को ‘प्लेयर ऑफ द ईयर’ का पुरस्कार दिया. रोनाल्डो ने पिछले साल दिसंबर में बैलन डी ओर का पुरस्कार भी जीता था. फीफा ने इसी वर्ष से इस पुरस्कार को प्रदान करने का सिलसिला शुरू किया है.
बता दें कि 31 वर्षीय रोनाल्डो ने पिछले साल 57 मैचों में 55 गोल किए थे और 16 गोल करने में उन्होंने मदद की थी. उनकी मौजूदगी में टीम ने पिछले साल चार ट्रॉफी अपने नाम की थी. पुरस्कारों की दौड़ में मेस्सी दूसरे और फ्रांस के एंटोनियो ग्रिएजमैन तीसरे नंबर पर रहें.