राहुल गांधी की बैठक में घुस रही कांग्रेस विधायक ने महिला पुलिसकर्मी को मारा थप्पड़
हिमाचल बोर्ड: 12वीं का परिणाम जारी, साइंस में साहिल कतना और विक्रांत रेवल रहे टॉपर, ऐसे करें चेक
हिमाचल: 200 फीट गहरी खाईं में स्कूल बस गिरने से 17 बच्चों की मौत, कई घायल
CBSE पेपर लीक मामले में हिमाचल से तीन लोग गिरफ्तार, हो सकते हैं कई खुलासे
तुर्की में भारत की बेटी ने रचा इतिहास, स्कीइंग में देश को दिलाया पहला मेडल
पीएम मोदी ने इंडियन कॉफी हाउस के सामने अचानक रुकवाया काफिला? जानिए क्या है वजह

शिमला में कांग्रेस की बैठक में हिस्सा लेने पहुंचीं विधायक आशा कुमारी एक महिला कॉन्स्टेबल से भिड़ गईं। बात इतनी बढ़ी की दोनों ने एक दूसरे को थप्पड़ मार दिए। बताया जा रहा है कि पुलिस ने विधायक को कथित तौर पर मीटिंग हॉल में जाने से रोका था। हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में पार्टी की हार की वजह पर चर्चा के लिए राहुल गांधी की अगुआई में यह मीटिंग बुलाई गई।
मिली जानकारी के मुताबिक कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन शिमला में राहुल गांधी पार्टी की हार की समीक्षा करने पहुंचे हैं। कांग्रेस विधायक आशा कुमारी को महिला पुलिस कांस्टेबल ने अंदर जाने से रोक दिया। इस पर दोनों में बहस हो गई। देखते ही देखते बात इतनी बढ़ गई कि कांग्रेस विधायक आशा कुमारी ने पहले महिला पुलिस कांस्टेबल को तमाचा मारा और साथ ही साथ महिला पुलिस कांस्टेबल ने भी आशा कुमारी को तमाचे जड़ दिए।
घटना के दौरान सोलन से कांग्रेस विधायक धनी राम शांडिल भी वहां मौजूद थे। मौके पर मौजूद लोगों ने मामला शांत करवाया। सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है। फिलहाल अभी किसी तरह का मामला दर्ज नहीं किया गया है। बताया जा रहा है कि कांग्रेस विधायक आशा कुमारी को महिला कांस्टेबल ने काफी समझाने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं मानी और महिला कांस्टेबल को तमाचा जड़ दिया।
मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि कांग्रेस विधायक का यह व्यवहार बिल्कुल गलत है। महिला कांस्टेबल अपनी ड्यूटी निभा रही थी ऐसे में उसने कोई गलती नहीं की। फिलहाल पुलिस अफसरों की तरफ से अभी इस पर कोई बयान नहीं आया है।
बता दें कि हिमाचल प्रदेश में 9 नवंबर को एक फेज में वोटिंग हुई थी। 18 दिसंबर को आए नतीजों में पार्टी सत्ता से बाहर हो गई। राज्य की कुल 68 सीटों में से बीजेपी को 44 और कांग्रेस को सिर्फ 21 सीटें मिलीं।