शादी के हर प्रकार की अड़चन को दूर भगाए...अक्षय तृतीया का ये उपाए
Chandra Grahan 2019: आज पड़ रहा है साल का पहला चंद्रग्रहण, जानिए- क्या होगा इसका प्रभाव
धनतेरस के दिन करें ये 5 उपाय, मां लक्ष्मी की कृपा से होगी धन की प्राप्ति
नवरात्रि 2018: अगर खूब धन-दौलत कमाना चाहते हैं तो इन 9 दिनों में करें यह 9 उपाय
नवरात्र के 10 दिन करें यह 9 उपाय, मां दुर्गा से वरदान पाएं और हर कष्ट को दूर भगाएं
रक्षाबंधन पर गिफ्ट देने के लिए ना हों कंफ्यूज, राशि अनुसार बहन को दें उपहार
रक्षाबंधन 2018 : राशि के अनुसार भाई को बांधें इस रंग की राखी, होगा विशेष लाभ

आपकी शादी में कोई भी अड़चन आ रही हो तो आपके लिए है सुनहेरा अवसर. इस उपाए से आपकी सारी परेशानी खत्म हो जाएगी. अक्षय तृतीया इस बार 18 अप्रैल की तिथि बेहद शुभ है. अक्षय तृतीया को सबसे शुभ मुहूर्त मानते हैं. हर साल वैशाख शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है. इस दिन भगवान विष्णु की पूजा की जाती है.
माना जाता है कि इसी दिन परशुराम और हय ग्रीव का अवतार हुआ था. ब्रह्मा जी के पुत्र अक्षय कुमार का जन्म भी इसी दिन हुआ था. इसलिए इस दिन का महत्व और भी बढ़ जाता है.
विवाह में आने वाली मुश्किलों को दूर करने में पीपल का महत्व अधिक माना जाता है. अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर नारियल लें. उसे अपने हाथ में रखें और फिर अपने गोत्र का नाम लें. इसके बाद पीपल के 7 चक्कर काटें. परिक्रमा पूरी करने के बाद नारियल वहीं रख दें और पीपल को प्रणाम करके वापस घर लौट आएं. इससे विवाह में आ रही सभी समस्याएं दूर हो जाएंगी.
अक्षय तृतीया के दिन मिट्टी के पात्र दान करने का अत्यधिक मान्यता महत्व है. इस दिन मिट्टी के पात्र या मटकी का दान शिवालय में करें या शिव मंदिर में करें और भगवान शंकर और पार्वती का रुद्राभिषेक करें. इससे भी विवाह में आ रही अड़चनें दूर होती हैं.