SHOCKING! इस गांव में पैदा हुआ ऐसा जीव जिसे पहले कभी किसी ने नहीं देखा
कमाल- मृत महिला के गर्भाशय प्रत्यारोपण के बाद दूसरी महिला ने दिया स्वस्थ बच्ची को जन्म
पत्नी को थी सोशल मीडिया की लत, परेशान होकर पति ने उठाया ऐसा कदम कि हैरान रह गए घरवाले
यहां पिता के कहने पर दूसरे मर्दों संग हमबिस्तर हो जाती हैं लड़कियां
अजीब फोटोशूट के लिए नग्न होकर पेंट में रंग जाते हैं अजनबी
बिना कपड़ों के गुफा में रहता है यह शख्स, मिलने के लिए देश-विदेश की आती हैं लड़कियां

एक ही सिर से जुड़े 2-2 शरीर और 8 पांव वाले इस विचित्र जीव को देख गांववाले हैरत में हैं. उनका कहना है कि न तो इससे पहले उन्होंने ऐसा कभी देखा, न ही ऐसे किसी प्राणी के बारे में सुना.
हालांकि, इसके शरीर में सभी अंग मौजूद थे. लेकिन शरीर की त्वचा विकसित नहीं थी. जब इसका जन्म हुआ तो वह तड़प रहा था. खुद किसान इसके लिए दूध तैयार कर ले लाया. लेकिन इससे पहले वह दूध पिला पाता, इसकी मौत हो गई.
चीन के शानडोंग प्रांत के लिनी सिटी के पास मौजूद फे काउंटी नाम के गांव में यह घटना घटी. किसान गाओ बेकी के घर इस जीव का जन्म हुआ.
विशेषज्ञों ने बताया कि यह सूअर है और इसके साथ इसका जुड़वा भाई जुड़ा हुआ है. डॉक्टरी भाषा में इसे 'पैरासिटिक ट्विन' भी कहते हैं जिसमें एक भ्रूण दूसरे भ्रूण को गर्भ में इस तरह ढक लेता है कि दूसरे तक मां से मिलने वाला पोषण पहुंच ही नहीं मिलता.