माल्या बोला- ‘भारत को नहीं करता मिस’, SC आज अवमानना केस में सुना सकता है सजा
तेल में आग! 90 रुपए को छू सकता है पेट्रोल का दाम, डीजल भी रिकॉर्ड ऊंचाई पर
सेंसेक्स वापस 34550 के ऊपर पहुंचा, निफ्टी में 17.30 प्वाइंट की बढ़त
खुशखबरी: सरकार के इस अध्यादेश से फ्लैट में फंसा पैसा मिलेगा वापस
ई-कॉमर्स मार्केट में नकली प्रोडक्ट का खेल, सरकार लगाएगी लगाम, ला सकती है ये नियम
बाबा रामदेव की पतंजलि ने इस कंपनी को खरीदने के लिए लगाई 9000 करोड़ की बोली
स्टॉक मार्केट: खुलते ही 149 अंक बढ़ा सेंसेक्स, निफ्टी 10600 के पार

सुप्रीम कोर्ट ने विजय माल्या को अवमानना मामले में दोषी करार दिया था. जिस पर शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट विजय माल्या को सजा सुना सकता है. जानकारी के मुताबिक , माल्या ने अपने बच्चों को 4 करोड़ डॉलर ट्रांसफर किए थे, जो कोर्ट के ऑर्डर का वॉयलेशन है. इस बीच माल्या ने कहा है कि वे भारत को कतई मिस नहीं करते.
दरअसल, ब्रिटिश ग्रां पी इवेंट के दौरान माल्या ने कहा कि मेरे लिए भारत को मिस करने जैसा कुछ नहीं है. मेरे ज्यादातर करीबी रिश्तेदार या तो इंग्लैंड में रहते हैं या फिर अमेरिका में. भारत में तो कोई नहीं है. मेरे कई रिश्तेदार भी यूके के सिटिजंस हैं. परिवार के लिहाज से मैं भारत को कतई मिस नहीं करता.
माल्या ने ये भी कहा कि मैंने कुछ भी गलत नहीं किया. मैं तो खुश हूं कि मामला यूके कोर्ट में है, जहां पक्षपात नहीं होता. अब तो फैसले का इंतजार कर रहा हूं.
बता दें कि तमाम पाबंदियों के बावजूद माल्या लंदन में कई मौकों पर देखे जा चुके हैं. मई में हुई चैम्पियंस ट्रॉफी के दौरान वे भारत के मैचों के दौरान स्टेडियम में नजर आए थे.