इस बार बिग बॉस सीजन 10 में नहीं देखेंगे कबीर बेदी, राधे माँ, शाइनी आहूजा और राज महाजन
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: दयाबेन के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, इस दिन से शो में आएंगी नजर
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में अब दयाबेन का किरदार निभाएगी ये एक्ट्रेस
72वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में हिना खान ने किया वॉक, तस्वीरें देखकर नजर नहीं हटा पाएंगे आप
'भाबीजी घर पर हैं' की गोरी मैम की हुई वापसी, डिलीवरी के 4 महीने बाद की वापसी

सबसे चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस का पहला एपिसोड 16 अक्टूबर को प्रसारित हुआ और बहुत समय से चल रही नामों का चर्चाओं पर विराम लगकर सभी फाइनल प्रतियोगिओं के नाम खुलकर आ गए. चर्चाओं में में राधे माँ, कबीर बेदी, शाइनी आहूजा, सना सईद, नक्षत्र बागवे, राहुल राज सिंह, अरमान जैन और राज महाजन के नामों के चर्चा बहुत ज़ोरों पर थी. लेकिन बिग बॉस ने चर्चाओं के विपरीत जाकर वीजे बानी, रोहन मेहरा, राहुल देव, गौरव चोपड़ा, लोपामुद्रा राउत, करण मेहरा और मोनालिसा को बिग बॉस के घर में सेलिब्रिटीज प्रतियोगी के तौर पर उतारा. इसके साथ ही, आम आदमी केटेगरी में नितिभा कौल, मनोज पंजाबी, मनवीर गुर्जर, लोकेश कुमारी शर्मा, प्रियंका जग्गा, आकांक्षा शर्मा और ओम स्वामी बिग बॉस के घर में घुसने में सफल हुए.
सुर्ख़ियों से अलग हटकर बिग बॉस के बदले समीकरणों के बारे में स्टोरी टेलर राज महाजन ने कहा, “बिग बॉस के बदले समीकरणों के बारे में मैं अभी कुछ नहीं कह सकता. बिग बॉस की अपनी पालिसी है. जिन सलेब्स के साथ संभावित प्रतियोगिओं के तौर पर मेरे नाम की चर्चा चल रही थी, उन सब में से कुछ के साथ मेरी लगातार बातचीत चल रही थी. जब से हम लोगों के नाम ख़बरों में आये थे, हम लोग लगातार संपर्क बनाकर रखे हुए थे.”
टीवी होस्ट और संगीतकार राज ने कहा, “इस बार के बिग बॉस के सेलिब्रिटीज का लेवल मुझे पसंद नहीं आया. मैंने पहले के बिग बॉस के सीजन देखें हैं और अच्छे प्रोफाइल के लोगों को मैंने बिग बॉस में देखा है. पहले की तुलना में इस बार के बिग बॉस के सेलिब्रिटीज का लेवल गिर गया है. कुछ तो ऐसे हैं जिन्हें कोई जानता भी नहीं है. भगवान् का शुक्र है कि मैं बिग बॉस में नहीं हूँ. अपने बस का उतना नहीं है... “
अपने बारे में राज महाजन ने बोला, “मैंने कभी नहीं कहा कि मैं बिग बॉस जा रहा हूँ. मीडिया ने ख़बरों में मेरा नाम बिग बॉस के संभावित प्रतिभागी के तौर पर फैलाया किया था. बिग बॉस के घर में कम्पटीशन में आगे बढ़ने के लिए अब प्रतियोगी किसी भी स्तर तक जा सकते हैं. जो शायद मेरे बस का नहीं है. क्योंकि गाली देना, राजनीती करना, झूठ बोलना, मक्कारी करना, लड़ाई करना और कराना, ये सब शायद मेरे जैसे कलाकारों के बस की बात नहीं थी. बिग बॉस का घर मेरे लिए लिए उचित प्लेटफार्म नहीं है.”
बहरहाल, राज महाजन अपने आगामी म्युज़िक एल्बम ‘मजबूरियाँ’ (गायक, डॉ. हरिओम, IAS) और ‘लागे कैसे तोरे बिन जिया रे पीया’ (गायक सचिन देव मिका और मनोज बक्शी) के रिलीज़ में व्यस्त हैं. ‘लागे कैसे तोरे बिन जिया रे पीया’ में राज महाजन ने अभिनय भी किया है और नए लुक में एक्टिंग करते हुए नज़र आयेंगे.
- #Tv Talk
- #Dollywood
- #bigg boss
- #bigg boss 10
- #raj mahajan
- #gossip news
- #kabir bedi
- #radhe maa
- #nakshatra bagwe
- #sana saeed
- #sunil grover
- #comedian sunil grover
- #actor shaheen ahuja
- #armaan jain
- #kappor fanily
- #bollywood kapoor family
- #rahul raj singh
- #colors channel
- #raj mahajan
- #writer raj mahajan
- #tripti desaai
- #vj bani