आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा, ट्रक-कार की टक्कर में 8 की मौत
उन्नाव दुष्कर्म मामले में आरोपी कुलदीप सेंगर के खिलाफ 16 दिसंबर को फैसला सुनाएगा सुप्रीम कोर्ट
नागरिकता संशोधन विधेयक पर बोले आजम खान- देशभक्ति करने की सजा ही भुगत रहे हैं मुसलमान
आखिरकार जिंदगी की जंग हार गई उन्नाव रेप पीड़िता, शुक्रवार रात 11: 40 बजे ली आखिरी सांस

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक बार फिर तेज रफ्तार कहर के चलते कई जिंदगियां पर भारी पड़ गई. आगरा के फतेहाबाद क्षेत्र में एक्सप्रेसवे पर गुरुवार सुबह तेज रफ्तार एर्टिगा कार आगे चल रहे ट्रक में जा घुसी. हादसे में कार सवार सभी आठ लोगों की मौत हो गई.
मृतकों में 7 युवक जौनपुर और एक आजमगढ़ का रहने वाला था. सभी आगरा के डॉ भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के खंदारी कैंपस में शिक्षक के लिए इंटरव्यू देने जा रहे थे. हादसा सुबह तकरीबन साढ़े 8 बजे लखनऊ एक्सप्रेसवे के माइलस्टोन 37.2 के पास हुआ.
जानकारी के मुताबिक एर्टिगा कार लखनऊ की ओर से आ रही थी. तेज रफ्तार होने के कारण अर्टिगा कार आगे चल रहे ट्रक से टकराई गई. टक्कर के बाद ट्रक और कार के टायर फट गए और एर्टिगा कार ट्रक के नीचे घुस गई. हादसे के बाद चीख पुकार मच गई. इस हादसे में 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो घायलों ने अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में दम तोड़ दिया.