अमेरिका: अटलांटा एयरपोर्ट पर भारतीय नागरिक को रोका गया, हिरासत में मौत
अमेरिका: H1-B वीजा नियमों में होगा बदलाव, 80 फीसदी भारतीय महिलाएं हो जाएंगी बेरोजगार
चीन: 'कराओके बार' में आग लगने से 18 की मौत, जानबूझकर आग लगाए जाने की आशंका
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से की मुलाकात
US: मुठभेड़ में भारतीय युवक की मौत, परिजनों ने कहा- घटना के सारे वीडियो जारी करे पुलिस
आखिरकार नरम पड़ा उत्तर कोरिया, अब नहीं करेगा परमाणु परीक्षण; ट्रंप बोले- दुनिया के लिए अच्छी खबर
PAK पहुंची भारतीय सिख महिला ने इस्लाम कबूला, मुस्लिम से की शादी: रिपोर्ट

अमेरिका में 58 साल के भारतीय अतुल कुमार बाबुभाई पटेल की हिरासत में मौत हो गई। अतुल को सांस लेने में परेशानी की शिकायत के बाद हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था। बता दें कि उन्हें यूएस इमिग्रेशन एंड कस्टम्स एन्फोर्समेंट ने अटलांटा एयरपोर्ट पर पकड़ा था।
अतुल पटेल एक्वाडोर से 10 मई को अटलांटा एयरपोर्ट पहुंचे थे। यूएस इमिग्रेशन एंड कस्टम्स एन्फोर्समेंट (आईसीई) ने एक बयान में कहा- "यूएस कस्टम्स एंड बॉर्डर प्रोटेक्शन ने अतुल के पास वैध इमिग्रेशन डॉक्युमेंट्स नहीं होने पर एंट्री देने से मना कर दिया। बाद में उन्हें हिरासत में ले लिया गया।" पटेल को हिरासत में लेने के बाद पिछले हफ्ते ही अटलांटा सिटी डिटेंशन सेंटर को सौंपा गया था।
शनिवार को अतुल को ब्लड शुगर शिकायत थी। साथ ही सांस लेने में परेशानी हुई। इसके बाद उन्हें ग्रैडी मेमोरियल हॉस्पिटल में एडमिट किया गया था, जहां उनकी मंगलवार सुबह मौत हो गई। आईसीई का कहना है कि उनकी मौत दिल के दौरा पड़ने से हुई। हिरासत में पटेल मौत के बाद आईसीई का कहना है कि वह हिरासत में मौजूद लोगों के हेल्थ का पूरा ख्याल रखता है। फिर भी हम इस मामले की जांच करेंगे। एजेंसी ने इंडियन कॉन्स्युलर को इस बारे में बता दिया है, जिन्होंने पटेल के परिजनों को उनके निधन के बारे में जानकारी दी। बता दें कि इस साल आईसीई की हिरासत में पटेल समेत आठ लोगों की मौत हो चुकी है।